Saturday, May 26, 2007

अजीब पुत्र की खोज

नोट :- मेरा 170 वर्षीय पुत्र मगनूलाल पिछले 35 सालों से लापता है। उसके चेहरे का रंग पक्का हरा है। उसके हाथ-पैरों में छह-छह उंगलियाँ हैं। वह एक पढ़ा-लिखा बेवकूफ है। वह एक शर्ट पहने है जिसके दो बटन गायब हैं। वह एक हाथ में शर्ट की पूरी आस्तीन और दूसरे में आधी आस्तीन पहने हुए है। वह एक टाँग में कच्छा और दूसरे में धोती पहने हुए है। एक पैर में जूता और दूसरे में चप्पल पहने हुए है। जिस किसी को भी मेरा लड़का मिले, वो सज्जन कृपया करके उसे तुरन्त चिड़ियाघर भेज दें।
पता नोट कर लें :-
चौपट निकेतन,
अजीबोगरीब कॉलोनी,
उलटा नगर

3 comments:

परमजीत सिहँ बाली said...

आप हमारे चिट्ठाकार साथी हैं अतः अब आप के पुत्र की तलाश तो करनी पड़ेगी।

विष्णु बैरागी said...

हे सोमेश,
हो तो तेरह के और बातें करते हो पहुंचों हुओं जैसी । कहीं तुम्‍हारे पेट में दाढी् तो नहीं । लि‍खते रहो । बीज ही तो पेड् बनता है ।
जीयो प्‍यारे ।

Pramendra Pratap Singh said...

हा हा हा