Saturday, May 26, 2007

अजीब पुत्र की खोज

नोट :- मेरा 170 वर्षीय पुत्र मगनूलाल पिछले 35 सालों से लापता है। उसके चेहरे का रंग पक्का हरा है। उसके हाथ-पैरों में छह-छह उंगलियाँ हैं। वह एक पढ़ा-लिखा बेवकूफ है। वह एक शर्ट पहने है जिसके दो बटन गायब हैं। वह एक हाथ में शर्ट की पूरी आस्तीन और दूसरे में आधी आस्तीन पहने हुए है। वह एक टाँग में कच्छा और दूसरे में धोती पहने हुए है। एक पैर में जूता और दूसरे में चप्पल पहने हुए है। जिस किसी को भी मेरा लड़का मिले, वो सज्जन कृपया करके उसे तुरन्त चिड़ियाघर भेज दें।
पता नोट कर लें :-
चौपट निकेतन,
अजीबोगरीब कॉलोनी,
उलटा नगर

Friday, May 25, 2007

बच्चों पर पढाई का बोझ- सही या गलत!

मैडम मैडम मुझे देखो,
हालत मेरी खस्ता है,
के जी टू में पढता हूँ,
टू केजी का बस्ता है।
जी हाँ, आज कल हर गली, सड़क पर भारी भरकम बस्तों को उठाए हुए कुछ छोटे छोटे बच्चे दिख ही जातें हैं। प्रश्न ये उठता है कि क्या बच्चों का इतनी छोटी उम्र में इतनी ज्यादा कॉपी किताबों का भार ढोना सही है? मैं अपनी बहन, सोनल, जो कक्षा तीन की छात्रा है, उसकी किताबें देखता हूँ तो लगता है कि इतनी किताबें तो मैंने तीन कक्षाओं को मिलाकर भी नहीं पढ़ीं। क्या इतनी कम उम्र में इतना भार लादना सही है? क्या इससे बढ़िया पिछले समय की पढाई नहीं थी? कृपया अपनी राय जरूर भेंजें।

Thursday, May 24, 2007

कुछ असामान्य प्रश्न

अभी मैं आपके सामने कुछ अति सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछ रहा हूँ, कृपया उनके यथोचित उत्तर दे कर अपनी बुद्धि पर विचार करें ।
( उत्तर तो नीचे हैं, पर उन्हें प्रश्नों के ज़वाब देने के बाद पढ़िये । )
प्रश्न.१ क्या होगा लालू जी का अगर राबडी़ देवी लस्सी में परिवर्तित हो जायें?
प्रश्न.२ दो और दो पांच कैसे हुए?
प्रश्न.३ क्या होता अगर रात ही न होती, सदा रोशनी रहती?
प्रश्न.४ सकारात्मक सोच का सबसे बढिया उदाहरण दीजिये ।
प्रश्न.५ दुनिया का सबसे बडा बेवकूफ कौन है?

उत्तर :--
उ.१ लालू जी सरदार बन जाते ।
उ.२ गलती से ।
उ.३ बिजली का बिल बहुत कम आता ।
उ.४ सहवाग जी का सूर्यरोधि क्रीम लगा के बैटिंग करने जाना ।
उ.५ आप, जो मेरे इन बकवास सवालों के उत्तर दे रहें हैं ।
अगर आपको इसमे कुछ बुरा लगा, तो कृपया करिये और मुझे माफ कर दीजिये ।

प्रारंभ

हेलो अंकल, आन्टी एवं मेरे साथियों
मैने अपना ब्लॉग बनाया है। मैं तेरह साल का हूँ, और कक्षा आठ में पढ़ता हूँ। मैंने जो ब्लॉग रचित किया है उसमें आप नाना प्रकार की चीजें पढ़ सकेंगे। अगर आज्ञा हो तो मैं लिखना शुरू करूं?